UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव ने सियासी पंडितों को हैरान कर दिया है....सपा नंबर पार्टी बनकर उभरी और बीजेपी पहले से खिसककर दूसरे पर जा पहुंची...बीजेपी की हार के बाद पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो गया है...2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हुई बीजेपी के लिए मुसीबत ना बन जाए इसीलिए बड़े बड़े दिग्गज हार के गणित को सुलझाने में लगे हैं..