The Delhi Police and Delhi's AIIMS hospital denied today that gangster Chhota Rajan had died. Chhota Rajan, 61, was admitted to hospital on April 26 after he tested positive Covid.He has been in the high security Tihar jail in Delhi since his arrest in 2015 after deportation from Bali, Indonesia.In 2018, Chhota Rajan was convicted and sentenced to a life term in the 2011 m*rder of journalist Jyotirmoy Dey.
कोरोना से संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की खबर अचानक से सोशल मीडिया पर नजर आने लगी थी, और देखते ही देखते कई मीडिया हाउस ने खबर चला दी, लेकिन अब दिल्ली के एम्स अस्पताल ने बयान देते हुए बताया है की ये खबर झूठी है, छोटा राजन की मौत की खबर को गलत करार देते हुए कहा कि वो ज़िंदा है और उसका इलाज किया जा रहा है, बता दें कोरोना से संक्रमित होने के बाद 62 वर्षीय छोटा राजन को 25 अप्रैल को तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था।
#ChotaRajan #AIIMS #Delhipolice