The All-India Senior Selection Committee on Friday named a 20-man Indian squad for the inaugural ICC World Test Championship (WTC) final against New Zealand and the five-match Test series against England. KL Rahul, who had a recent appendicitis surgery, and Wriddhiman Saha, who tested positive for Covid-19, have both been named in the 20-man squad, both subject to clearing their fitness tests. Ravindra Jadeja, Mohammed Shami and Hanuma Vihari are returning to the Test team after injury.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. बहुत जल्द ही बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ा. क्योंकि टीम इंडिया को तय समयअनुसार से पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना होना होगा. इसलिए, बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. कुछ नए चेहरों को जगह मिली है. और कुछ बड़े नाम मिसिंग हैं. उदाहरण के तौर पर हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी नहीं हो पाई है. वहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को भी इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है. आपको बता दें, 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली टीम की अगुवाई करेंगे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरिज खेली जाएगी. 4 अगस्त से टेस्ट सीरिज शुरू हो जाएगी.
#WTC2021 #TeamIndia #Kohli