Bahujan Samajwadi Party supremo Mayawati has slammed Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal along with other state governments for not doing enough for the people due to which they have started migrating to different places. The BSP chief took to Twitter and slammed the Delhi CM and said, "Just by folding hands, the CM of Delhi said that people should not flee from Delhi, the same drama was done during Corona.
कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामलों में बढोतरी दर्ज की गई थी, दोनों ही राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है, आव्शयक चीजों पर छोड़ कर बाकी सभी चीजों पर पाबंदी लगी हुई, पहले लॉकडाउन की भांति इस लॉकडाउन में भी दिल्ली और मुंबई से पलायन को दौर जारी है, दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर मजदूर काम करने के लिए जाते है, अब एक बार फिर दिल्ली से श्रमिकों के पलायन शुरु हो गया है, और इसी को लेकर राजनीति भी गरमाना लगी है, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने श्रमिकों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
#Mayawati #ArvindKejriwal #migrantworkers