मुंबई, 08 मई: बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं। पिछले महीने अभिनेता और उनके पति अनुमप खेर ने इस बात की जानकारी दी थी। बीजेपी सांसद किरण खेर को ब्लड मल्टीपल मायलोमा कैंसर है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत को लेकर कयाए लगाए जा रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया कि उनका निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर किरण खेर के निधन की अफवाह फैलने लगी। अनुपम खेर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए इसे झूठा बताया है। अनुपम खेर ने लोगों से अपील की है कि ऐसी झूठी खबरें ना फैलाई जाए।