जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने मार्च में ही शादी की थी। शादी के बाद दोनों अपनी—अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गए। बुमराह आईपीएल 2021 में खेल रहे थे और संजना अपने आइपीएल शो में व्यस्त थीं। टूर्नामेंंट बीच में स्थगित होने के बाद दोनों फिर से मिले लेकिन अब बुमराह को जल्द