The second match of the two Test matches with Pakistan and Zimbabwe is being played at the Harare Sports Club, on the second day of the Test match, Pakistan declared the innings by scoring a big score, opener Abid Ali scored a double century for Pakistan, Pakistan declared the innings by scoring 510 runs, during the Zimbabwe innings 36-year-old fast bowler Tabish Khan has made a special record.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्टस क्लब में खेला जा रहा है, टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने विशान स्कोर बनाकर पारी घोषित की, पाकिस्तान के लिए ओपनर आबिद अली ने दोहरा शतक जमाया, पाकिस्तान ने पहली पारी में 8 विकेट पर 510 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, इसके बाद दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर जिम्बाब्वे की पहली पारी में 52 रन पर 4 विकेट गिर गए हैं, जिम्बाब्वे की पारी के दौरान पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले 36 साल के तेज गेंदबाज ताबिश खान ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 70 साल बाद हुआ है।
#PakvsZim #2ndTest #TabishKhan