Himanta Biswa Sarma took command of Assam. He has become the 15th Chief Minister of Assam. After taking oath, Himanta Biswa Sarma made a big announcement about NRC. He has said that his government is in favor of 20 per cent re-verification in the border districts and 10 per cent in other districts and will demand the same. Himant has said that his government will fulfill all the promises made in the elections, including the introduction of a law against love jihad-land jihad. And big news of the day.
हिमंत बिस्वा सरमा ने असम की कमान संभाल ली है. वे असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेने के बाद एनआरसी को लेकर हिमंत बिस्व सरमा ने बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार बॉर्डर से सटे जिलों में 20 फीसदी और अन्य जिलों में 10 फीसदी री-वेरिफिकेशन की पक्षधर है और इसी की मांग करेगी. हिमंत ने कहा है कि उनकी सरकार चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी, जिसमें लव जिहाद-लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात भी शामिल है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi