कोरोना संक्रमितों के खून में ऑक्सीजन (Oxygen Saturation) का स्तर 94 से कम होने लगे तो उसे तुरंत तकियों के सहारे पेट के बल लिटाना चाहिए. यही प्रोनिंग (Proning to improve Oxygen) है, जो ऑक्सीजन के गिरते स्तर को संभाल लेती है...केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पीड़ितों (Corona Patients) के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के लिए उन्हें लंबे घंटों तक पेट के बल लेटने की सलाह दी है... सुनने में मामूली लगने वाली ये बात भारत समेत विदेशों में भी आजमाई गई और इसके फायदे भी निकलकर आए...