IPS नवनीत स‍िकेरा का फेसबुक पोस्‍ट, ल‍िखा- कुछ फोटो अंदर तक हिला देती हैं

Views 1

लखनऊ, मई 11: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन में सबसे ज्‍यादा अगर क‍िसी को तकलीफ उठानी पड़ती है तो वो प्रवासी श्रम‍िक हैं। काम बंद हुआ तो रोजी बंद हो गई और रोजी बंद हुई तो रोटी के लाले पड़ गए। रोज कमाई कर खाने वाले इन श्रम‍िकों और उनके परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ जाती है। कुछ ऐसी ही द‍िल को झकझोर देने वाली तस्‍वीर आईपीएस अधिकारी और यूपी पुलिस के आईजी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पर शेयर की है। यह फोटो सड़क क‍िनारे फुटपाथ पर लेटे एक मासूम और एक लड़की की है, जो इमली बेचते-बेचते सो गए। लेकिन क‍िसी ने उनकी इमली नहीं खरीदी। इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए आईपीएस अफसर ने लोगों से अपील की कि अगर सड़क पर ऐसा कुछ दिख जाए तो थोड़ी सी मदद कर दें, इनका सामान खरीद कर। आपको अच्‍छा लगेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS