पटना। राजद के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लाया गया है। बता दें कि हाल ही में पप्पू यादव ने भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाए थे। अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करने के बाद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया।