UP: कोरोना काल में उन्नाव के 14 स्वास्थ्य केंद्रों के प्रमुख ने की इस्तीफे की पेशकश

Views 387

उन्नाव, 13 मई: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच यूपी के उन्नाव जिले में 14 स्वास्थ्य केंद्रों के प्रमुख ने बुधवार (12 मई) को अपने पदों से इस्तीफे की पेशकश की है। इन 14 स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कथित उत्पीड़न और गलत व्यवहार किया जा रहा है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब एक दिन पहले जिला प्रशासन ने फतेहपुर चौरासी और असोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों को हटा दिया है। हालांकि जिला प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया है और दावा किया कि दोनों अधीक्षकों को नीति के अनुसार ट्रांसफर कर दिया गया है। विवाद को सुलझाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रवींद्र कुमार ने आज गुरुवार (13 मई) को अपने कार्यालय में सभी 14 स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को एक बैठक के लिए बुलाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS