Sunil Gavaskar lashes out on SRH management after David Warner removed as captain| Oneindia Sports

Views 77

Sunrisers Hyderabad removed David Warner as Captain and appointed Kane Williamson as captain for rest of the tournament. David Warner was also left out from the Sunrisers Hyderabad Playing 11 which was shocking for everyone. David Warner has been carrying SRH on his shoulder from last 7 years and suddenly SRH management took harsh step. Now, Sunil Gavaskar broke silence on David Warner and SRH's steps.


Sunrisers Hyderabad के लिए इस बार IPL फीका रहा. पहले Kane Williamson को टीम में जगह न मिली. और जब मिली तो कप्तानी ही मिल गयी. बीच टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर को हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया गया, Williamson ने एक मैच में कप्तानी की और उस मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट तो अभी आधा हुआ है, पर Sunrisers Hyderabad की उम्मीदें खत्म हो गयी है. अंक तालिका में इस समय टीम सबसे निचले पायदान पर हैं. David Warner का बल्ला नहीं चल रहा था तो कप्तानी छीन ली गयी और इसके बाद टीम से भी बाहर. जगह ही नहीं उनके लिए. सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा उठाए गए कदम के बाद सोशल मीडिया पर टीम की खूब फजीहत हुई.


#SRH #SunilGavaskar #DavidWarner

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS