Israel-Palestine conflict has gone fierce, both countries have fiercely attacked each other with rockets, Israel has taken this step after constant attacks from Hamas, it is worth mentioning that many of the past Rockets and shells are being fired from both sides for days, reactions are coming out from all over the world. Pakistani cricketers strongly condemned the Attack.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच आपसी लड़ाई आग पकड़ चुकी है। इजरायल ने फिलिस्तीन पर एयर स्ट्राइक से हमला किया, जिससे कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। कई बच्चों ने भी जान गंवाई। गाजा में 13 बच्चों की जान गई, जिससे ना सिर्फ दुनियाभर में शोक की लहर है बल्कि क्रिकेटर्स भी इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इजराइल के प्रति गुस्सा जाहिर किया और इस दुखद घड़ी में फिलिस्तीन का साथ देने के लिए दुनियाभर से अपील की।
#Israel-Palestineconflict #BabarAzam #PakistanTeam