देश में कोरोना से हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है.... श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रहे हैं.... कानपुर में खरेश्वर घाट पर शव दफनाए जा रहे हैं..... लकड़ियों के अभाव में लोग अपनी परंपरा को बदल कर शवों को दफना रहे हैं... वहीं एएमयू में पुरानी कब्र को खोदकर शव को दफनाया जा रहा है.... यही नहीं गंगा के किनारे शवों को दफनाया जा रहा है तो... कुछ गंगा में ही शव को बहा दे रहे हैं.....