The imported doses of Russia's Sputnik V Covid-19 vaccine will cost ₹995.40 per shot, said the company’s partner in India Dr Reddy's Laboratories on Friday. The price includes a GST of 5% on every dose. Watch video,
भारत में Corona संकट के बीच जिन दो वैक्सीन Covishield और Covaxin को अब तक इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. वो देश में ऐसे हालातों में आबादी के हिसाब से काफी कम पड़ रही है. यही वजह है कि अब जल्द ही Sputnik-V Vaccine को आम लोगों को लगाया जाएगा. आज डॉक्टर रेड्डीज ने इसकी कीमत का भी ऐलान कर दिया है. जानिए इसके बारे में ?
#SputnikV #CoronaVaccine #DrReddys