Youth Congress President Srinivas Corona is helping the people in the crisis. But meanwhile, Delhi Police questioned Srinivas. Delhi Police is trying to know whether black marketing has been done in the name of help. Now the Congress is enraged at the inquiry. Congress spokesperson Randeep Surjewala, do you hear anything?
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे है. लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस ने श्रीनिवास से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की गई. अब पूछताछ पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कुछ आप भी सुनिए
#SrinivasBV #RandeepSurjewala #oneindiahindi