Indo-Tibetan Border Police (ITBP) jawans conducted ice snow craft training at height altitude of 11,000 ft. They trained at extreme cold condition with enthusiasm.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के माणा में आइस स्नो क्राफ्ट का संचालन किया। ITBP द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए प्रशिक्षण वीडियो में टीम के प्रयासों को दिखाया गया है। आईटीबीपी के जवानों ने 11,000 फीट की ऊंचाई पर आइस स्नो क्राफ्ट का प्रशिक्षण लिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद आईटीबीपी के जवानों के उत्साह का कोई ठिकाना नहीं रहा।
#Indo-TibetanBorderPolice #ITBP