देश कोविड-19 के बुरे दौर से गुजर रहा है। अभी संक्रमण की रफ्तार पर काबू भी नहीं पाया जा सका था कि विशेषज्ञों ने कोविड-19 से ठीक हो रहे लोगों में कवक (फंगल) संक्रमण के खतरे को लेकर सचेत किया है। ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ नामक इस फंगल संक्रमण को सामान्य बोलचाल की भाषा में काला फंगल के नाम से भी जाना जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना से ठीक हो रहे या ठीक हो चुके लोगों को यह संक्रमण हो सकता है। कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए यह संक्रमण खतरा बना हुआ है। नाक से शुरू होने वाला यह इन्फेक्शन आंखों और मस्तिष्क तक भी पहुंच जाता है, इतना ही नहीं यह कैंसर की तरह जानलेवा भी हो सकता है।
इस लेख में हम विशेषज्ञ चिकित्सक से जानेंगे कि यह संक्रमण आंखों के लिए कितना नुकसानदायक है और किस तरह से इसकी पहचान कर इलाज शुरू किया जा सकता है?
#Coronavirus #BlackFungus #BlackFungusinEyes