Indian-origin fighter Arjan Singh Bhullar created history, a major achievement achieved as an MMA fighter, by defeating long-time heavyweight champion Brandon Vera in the second round technically in a knock-out. He technically knocked out Vera to a resounding victory. Bhullar became the heavyweight world champion at the One Championship in Singapore after defeating Brandon Vera, Arjan also defeated Vijay Rath in their five-year-old championship by defeating Vera.
भारतीय मूल के फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर ने रचा इतिहास, एमएमए फाइटर के रूप में हासिल की बड़ी उपलब्धि, लंबे समय से हैवीवेट चैंपियन चले आ रहे ब्रैंडन वेरा को दूसरे राउंड में तकनीकी तौर पर नॉक आउट में हराकर इतिहास रच दिया। उन्होंने तकनीकी तौर पर वेरा को नॉक आउट कर शानदार जीत हासिल कर ली। भुल्लर ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन बने, अर्जन ने वेरा को मात देकर उनके पांच साल से जारी चैंपियनशिप में विजय रथ को भी रोक दिया।
#ArjanBhullar #MMATitle #Indian-origin