Rajasthan Royals opener Jos Buttler picks his all-time IPL XI | वनइंडिया हिंदी

Views 1


The IPL is one of the most popular and expensive leagues in the world, players come from all over the world to play in this league, they also spend a lot of money on the players who perform well here, due to Corona this season, the IPL is in the middle. Postponed, all the players have gone to their respective homes, meanwhile, this season, opener batsman Jose Butler, who scored a century after Sanju Samson for Rajasthan Royals, has chosen his favorite all-time IPL playing eleven.



आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर और मंहगी लीग में से एक है, इस लीग में खेलने के लिए दुनिया भर से खिलाड़ी आते है, यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर जमकर पैसे भी बसरते है, इस सीजन कोरोना की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा, तमाम खिलाड़ी अपने- अपने घरों को जा चुके है, इसी बीच इस सीजन राजस्थान रॉयलस् के लिए संजू सैमसन के बाद शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम आइपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है, उन्होंने अपनी टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एम एस धौनी जैसे दिग्गजों को जगह दी है, उनकी टीम में सबसे ज्यादा भारतीय ही है, 7 भारतीय के अलावा चार विदेशी है, इसके अलावा बटलर ने क्रिस गेल को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी।

#JosButtler #IPLXI #RR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS