Amritsar Police extended its support to COVID-19 patients by preparing food for the needy COVID-19 patients who don’t have any source of food or who are on home isolation.
Video में आप देख सकते है कि कैसे पुलिसकर्मी आटा गूंथ रहे हैं। प्याज काट रहे हैं। रोटिया बेल रहे हैं। रोटिया सेक रहे हैं। देख कर आपको अजीब लगेगा कि इतनी भारी संख्या में पुलिसकर्मी ये काम क्यों कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि Punjab में Corona के चलते Lockdown लगा हुआ है, लोग घरों में हैं और ऐसे में लोगों के घर में खाने पीने की काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में पंजाब की धरती पर कोई भूखा ना सोए, ये जिम्मा अब Amritsar Police ने उठा लिया है।
#Covid19 #Punjab #Amritsar #Quarantine #DinkarGupta