Skoda India काफी समय से अपनी नई Skoda Kushaq मिड-साइज SUV को टेस्ट कर रही थी। कंपनी नए कई बार इस एसयूवी के टीजर भी जारी किए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। अब Skoda India ने नई एसयूवी की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। Skoda Kushaq को जून 2021 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।