कोरोना वायरस (Covid19) के खात्मे के लिये नेता विचित्र तरीके अपना रहे हैं. मेरठ के एक बीजेपी नेता (Meerut BJP leader) ने वायरस की रोकथाम के लिये अजीबो गरीब पहल की है.. मेरठ के एक बीजेपी नेता ने हवन का धुआं मलिन बस्ती में घुमा कर और हनुमान चालीसा का पाठ करके कोरोना को दूर भगाने का दावा किया है.