In Chhattisgarh, the wait for 4 lakh 61 thousand students of 10th class is over. Chhattisgarh Board of Secondary Education has released the results of class 10. The 10th CG Board result was released through video conferencing. This time no student has failed and the result has not been stopped. That is, 100 percent students have passed this exam.
छत्तीसगढ़ में 10वीं के 4 लाख 61 हजार छात्र का इंतजार खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. 10वीं सीजी बोर्ड का रिजल्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग से जारी किया गया. इस बार न कोई छात्र फेल हुआ है और न किसी का रिजल्ट रोका गया है. यानी 100 फीसदी विद्यार्थी ने ये परीक्षा पास की है.
#CGBSE10thResult2021 #ChhattisgarhCgbse10th #oneindiahindi