Corona Updates: पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 2,67,122 केस सामने आए, जबकि 4529 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। 679 लोगों की मौत के साथ महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा है। 525 मौत के मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर और तमिलनाडू 364 मौतों के साथ तीसरे नंबर पर है।