Tauktae तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही का मंजर दिखा दिया है. गुजरात में कई हजारों पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ चुके हैं. कई इलाकों में भारी बारिश का दौर भी देखने को मिला है. अब इस तबाही के बाद एक और चक्रवात तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बार खतरा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए और तूफान का नाम 'yaas' रखा गया है. #TaukteCyclone #Cyclone2021 #CycloneIndia #yaasCyclone