कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को पार्टी के दिवंगत सांसद राजीव सातव (Rajiv Satav) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनम्रता और सत्यनिष्ठा उनकी सबसे बड़ी खूबियां थीं। सावत की याद में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित डिजिटल शोक सभा में राहुल गांधी ने सातव के परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत नेता के साथ अपने निकट संबंध का उल्लेख किया।