The Health Ministry held a press conference on Monday about the condition of Corona across the country. Union Health Secretary IAS officer Luv Agarwal said that the number of districts that registered a decline in positivity increased from 210 from 29 April to 5 May, reaching 303 districts in 13-19 May. It also said that 7 states have more than 25 percent positivity, while 22 states have more than 15 percent positivity.
देशभर में कोरोना के हालात को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव IAS अधिकारी लव अग्रवाल ने कहा कि सकारात्मकता में गिरावट दर्ज करने वाले जिलों की संख्या 29 अप्रैल से 5 मई तक 210 से बढ़कर 13-19 मई में 303 जिलों तक पहुंच गई. इसने यs भी कहा कि 7 राज्यों में 25 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता है, जबकि 22 राज्यों में 15 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता है.
#Coronavirus #CoronaDistricts #oneindiahindi