Opener Shikhar Dhawan could lead an India side for the limited-overs tour of Sri Lanka in July as the Indian cricket board looks to form a white-ball squad in the absence of top players who will be busy in England for Test matches at the time. As per early reports, Shikhar Dhawan will be the captain of the Indian team and Hardik Pandya will be his deputy.
Sri Lanka Tour को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इस दौरे पर Shikhar Dhawan को कप्तान बनाया जा सकता है. भारत को तीन मैचों की वनडे सीरिज और तीन मैचों की टी20 सीरिज के लिए कप्तान चाहिए. और मैनेजमेंट शायद शिखर धवन को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही दो भाइयों की जोड़ी को शामिल किये जाने की खबर है. ये चाहर बंधू भी हो सकते हैं और पांड्या ब्रदर्स भी. जुलाई में ये दौरा है. श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. लिमिटेड ओवर सीरिज में युवा खिलाड़ी खेलेंगे. क्योंकि सीनियर खिलाड़ी इस दौरान टेस्ट सीरिज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे.
#ShikharDhawan #TeamIndia #SriLankaTour