The corona virus vaccine caused some people to have a rare blood clot, which means blood clots have accumulated in their bodies. Due to which, there was a lot of ruckus all over the world. The vaccine was temporarily banned for a few days. But now scientists have come close to solving this puzzle. At least the German scientists claim that they have detected the chain reaction, due to which blood clots were accumulating in the body. After taking the vaccines of Johnson & Johnson and AstraZeneca, blood clot cases were reported in some places.
कोरोना वायरस की एकाध वैक्सीन से कुछ लोगों को दुर्लभ ब्लड क्लॉट की दिक्कत आई. यानी उनके शरीर में खून के थक्के जम गए. जिसे लेकर दुनिया भर में काफी बवाल हुआ. वैक्सीन पर कुछ दिनों के लिए अस्थाई रोक लगा दी गई. लेकिन अब वैज्ञानिक इस पहेली को सुलझाने के करीब पहुंच चुके हैं. कम से कम जर्मनी के वैज्ञानिकों का ये दावा है कि उन्होंने उस चेन रिएक्शन का पता लगा लिया है, जिसकी वजह से शरीर में खून के थक्के जम रहे थे. जॉन्सन एंड जॉन्सन और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने के बाद कुछ जगहों पर ब्लड क्लॉट के मामले सामने आए थे.
#Coronavirus #Bloodclotting