The second wave of Corona has created havoc in the country, millions of cases are still coming up every day, till now more than 3 lakh people have died,many Indian cricketers have lost their relatives lives in recent days, former Indian cricketer KS Shravanthi Naidu's mother KS Suman also died after being caught by Coronavirus. done. Suman was undergoing treatment at a hospital in Secunderabad and was in critical condition for two weeks after being admitted.
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है, रोजाना लाखों मामले अभी भी सामने आ रहे हैं, अबतक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है, कोरोना की दूसरी लहर ने तो सरकार की स्वास्थव्यवस्था की पूरी कलई खोल कर रख दी, क्या आम और क्या खास सबको सब कोरोना से परेशान रहे हैं, हाल के दिनो में कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपनो को खोया है, भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर केएस श्रावंथी नायडू की मां केएस सुमन का भी कोरोनावायरस की गिरफ्त में आने के बाद निधन हो गया। सुमन का सिकंदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और भर्ती होने के दो सप्ताह बाद तक वह गंभीर अवस्था में थी।
#ViratKohli #AnushkaSharma #Covid19