Sri Lanka's team is currently on a tour of Bangladesh where the team is playing the series of limited overs, the first ODI of the series was played at the Shere Bangla Stadium. From the Bangladesh side, captain Tamim Iqbal, wicket-keeper Mushfiqur Rahim and Mahmudullah hit a brilliant half-century, Bangladesh Beat Srilanka by 33 runs, Bangladesh's Mushfiqur Rahim won the Man of the Match.
श्रीलंका की टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है जहां टीम लिमिडेट ओवर की सीरीज खेल रही है, सीरीज का पहला वनडे मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया इस मैच में बांग्लादेश ने हैरान कर देने वाला खेल दिखाते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी, बांग्लादेश की तरफ से कप्तान तमीम इकबाल, विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने शानदार अर्दधशतक जड़े, इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली मुश्फिकुर रहीम मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#BanvsSl #1stodi #MatchHighlights