The speed of Corona in Delhi has now slowed down. But the vaccine crisis is over. The Delhi government has also issued a global tender. But the vaccine company has refused to give the vaccine. Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal informed on Monday that American vaccine manufacturing companies- Pfizer and Moderna have refused to give vaccine to Delhi and said that they will talk to the central government about it
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हुई है. लेकिन वैक्सीन संकट बरकार है. दिल्ली सरकार ग्लोबल टेंडर भी जारी कर चुकी है. लेकिन वैक्सीन कंपनी ने वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जानकारी दी कि अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनियों- Pfizer और Moderna ने दिल्ली को वैक्सीन देने से इनकार किया है और कहा है कि वो इसे लेकर केंद्र सरकार से बात करेंगे
#PfizerVaccine #ModernaVaccine #oneindiahindi