The Black Fungus has added to the trouble amidst the ongoing Corona crisis in the country. Black fungus cases are increasing rapidly. On Sunday, 41 patients were admitted to GTB Hospital, Delhi Government. So far, 500 patients of black fungus have been found in Delhi. Meanwhile, Chief Minister Arvind Kejriwal has said that we have made the center but there is lack of injection.
देश में जारी कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस ने मुसीबत बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में 41 मरीजों को भर्ती किया गया. दिल्ली में ब्लैक फंगस के अबतक करीब 500 मरीज मिल चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने सेंटर तो बना दिया है लेकिन इंजेक्शन की कमी है.
#BlackFungus #ArvindKejriwal #oneindiahindi