Yellow Fungus का कारण और कैसे करें बचाव | Yellow Fungus Se Kaise Bache | Boldsky

Boldsky 2021-05-24

Views 101

Black Fungus, White Fungus, now the first case of Yellow Fungus has been found in the country. After getting the patient of yellow fungus, the concern of the doctors has increased. This virus can be fatal for the patient. The first patient of yellow fungus has been found in Ghaziabad, Uttar Pradesh. Cause of Yellow Fungus According to doctors, the reason behind Yellow Fungus is dirt. This fungal is commonly found on the ground. The Reptile who has an immunity week catches it and becomes life-threatening for him. It is possible that now the immunity of humans is decreasing in Corona, then this fungus is taking them in its grip. Yellow Fungus Se Kaise Kare Bachav ?

ब्लैक फंगस, वाइट फंगस के बाद अब देश में यलो फंगस का पहला मामला मिला है। यलो फंगस का मरीज मिलने के बाद डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। यह वायरस मरीज के लिए जानलेवा हो सकता है। यलो फंगस का पहला मरीज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला है। डॉक्टर ने बताया कि यह म्युकस सेप्टिकस होता है। इंसान के शरीर में घाव बनाता है। इसे हीलिंग होने में समय लगता है। सेप्टीसीमिया पैदा कर सकता है। यहां तक कि सारे ऑर्गन डैमेज कर सकता है। डॉक्टरों की मानें तो यलो फंगस के पीछे कारण गंदगी है। यह फंगल सामान्यता जमीन पर पाया जाता है। जिस रेपटाइल की इम्युनिटी वीक होती है यह उसे पकड़ लेता है और उसके लिए जानलेवा बनता है। हो सकता है कोरोना में अब इंसानों की इम्युनिटी कम हो रही है तो यह फंगस उन्हें अपनी चपेट में ले रहा हो। जानें येलो फंगस का कारण और कैसे करें बचाव ।

#YellowFungusSeKaiseBache

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS