Virat Kohli can achieve big achievements during ICC World test championship final | Oneindia Sports

Views 20



The World Test Championship is going to be very important for Indian captain Virat Kohli as well, the Indian team has done well in the matches played under the Test Championship, let us know that as soon as Kohli comes to captain India in Southampton, he will be in India. Kohli will become the captain of most Test matches in India, Kohli, who became the captain of the Indian Test team in 2014, has captained 60 matches so far, winning India in 36 matches, Kohli is the most in Test from India. There are more match winning captains.


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी काफी अहम होने वाला है, टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, बता दें कि जैसे ही कोहली साउथेम्प्टन में भारत की कप्तानी करने उतरेंगे वैसे ही वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन जाएंगे, 2014 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली ने अबतक 60 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 36 मैच में भारत को जीत दिलाई है, कोहली भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं।


#ViratKohli #WTCFinal #IndvsNz

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS