UP में Lockdown के चलते कोई गरीब भूखा ना रहे इसको ध्यान में रखकर ( UP CM Yogi )योगी सरकार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को कम्युनिटी किचन(Community Kitchen ) के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सख्ती के साथ दिए है।जिसके बाद से जिला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन (Community Kitchen)बनाकर गरीबों के नाम पर खाना बनाना शुरू तो कर दिया ।लेकिन इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है । कुछ ऐसा ही हाल यूपी के जनपद कानपुर देहात (Kanpur dehat )का है।