लखनऊ, मई 26: बंगाल की खाड़ी में उठ चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, 26 मई की रात तक उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने आमजन को सतर्कता बरतने के साथ ही घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।