The number of people affected by Covid due to the lockdown is decreasing day by day. In such a situation it is very important to take care of some things. These things are necessary for those patients who have recently got negative report negative or who are recovering after negative report negative. Many times it is seen that after the Kovid report comes negative, Covid patients start taking care of their health. Doing so can have a detrimental effect on their health. Learn what 5 things to keep in mind post Covid. Post Corona Virus Recovery Tips To Follow.
कोविड की चपेट में आए लोगों की संख्या में दिन पर दिन कमी आ रही है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ये बातें उन मरीजों के लिए जरूरी हैं जिनकी हाल में कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है या फिर जो कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रिकवरी कर रहे हैं। कई बार ऐसा देखा जाता है कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड पेशेंट अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बरतने लगते हैं। ऐसा करने से उनकी सेहत पर खराब असर पड़ सकता है। जानें पोस्ट कोविड किन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानें कोरोना वायरस से रिकवरी के बाद जरूर करें ये टिप्स फॉलो, पहले की तरह होंगे फिट ।
#CoronaVirusRecoveryTipsToFollow