Black Fungus Medicine: ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरीसीन बी (Amphotericin B) की कमी को लेकर कई राज्यों में हाहाकार मचा है... सरकार ने इस कमी को दूर करने के लिए पांच और कंपनियों को एंफोटेरीसीन बी बनाने की मंजूरी दे दी है... 11 से ज्यादा राज्यों में ब्लैक फंगस महामारी (Black Fungus Epidemic) घोषित हो चुका है... इस समय देश में 9 हजार के आसपास केस दर्ज हो चुके हैं...आइए जानते हैं एंफोटेरीसीन बी की किल्लत का पूरा सच और कब तक डिमांड के हिसाब से बाजार में इसकी सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही डॉक्टर से जानिए कि ऐसे हालात में कैसे कर सकते हैं ब्लैक फंगस का इलाज (Black fungus Treatment).