Fugitive Mehul Choksi: मेहुल चोकसी के एंटीगुआ के गायब होने की खबरों ने एक बार फिर पीएनबी घोटाले (PNB Scam ) के इस आरोपी की तरफ सबका ध्यान खींचा है... अब चर्चा ये होने लगी है कि आखिर कैसे अपने ऊपर किसी भी तरह की कानून कार्रवाई के शुरु होने से ऐन पहले चोकसी बचकर निकल जाता है...आखिर कैसे पता चल जाती है मेहुल चोकसी को सरकारी एजेंसियों के अंदर की बात...आखिर कैसे इस हीरा व्यापारी ने दो-दो देशों की सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे दिया है...इन्हीं सवालों का जवाब खोज रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...