Virat Kohli vs Tim Southee Rivalry| Southee vs Kohli Wickets| WTC Final 2021| Oneindia Sports

Views 189



Virat Kohli is arguably the best batsman in the world and getting his wicket is a dream of many bowlers. Ahead of the much-awaited inaugural WTC Final at Southampton, New Zealand pacer Tim Southee, who is expected to play a key role with the ball. In white-ball cricket, Southee has enjoyed massive success against Kohli and he would take confidence from that. In ODIs, Southee has dismissed him six times while in Twenty20 Internationals, he has dismissed him twice.

अगर आपसे पूछूं कि एक गेंदबाज का नाम लीजिये, जिन्होंने Virat Kohli पर दबदबा कायम किया है. तो आप सोच में पड़ जाएंगे. कई स्पिनरों का नाम लेंगे क्योंकि लेग स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अक्सर कोहली मुश्किल में पड़ जाते हैं. पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही अंडररेटेड गेंदबाज के बारे में, जिनके खिलाफ Virat Kohli की एक न चलती है. रिकॉर्ड काफी खराब है. और जब दोनों ही बल्लेबाज और गेंदबाज आमने-सामने होते हैं. तो देखने का मजा ही अलग होता है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टिम साउदी की. Tim Southee टी20 के अच्छे गेंदबाज नहीं माने जाते हैं. लेकिन, बीते दस सालों में इस खिलाडी ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अटैक को लीड किया है. और Virat Kohli के साथ इन्होने भी करियर की शुरुआत की थी.


#ViratKohli #TimSouthee #WTCFinal2021

Share This Video


Download

  
Report form