बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म सारांश से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के वक्त वो 24 साल के थे लेकिन उन्होंने एक वृद्ध बाप का किरदार निभाया था जिसने उन्हें जबरदस्त पहचान भी दिलाई। अनुपम खेर को यह रोल बड़े ही मुश्किलों के बाद मिला था। उन्होंने इसके लिए 6 महीने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन इसके बाद उन्हें पता चला कि महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को वो रोल दे दिया। इससे अनुपम खेर बहुत नाराज़ हुए और गुस्से में उन्होंने महेश भट्ट के पास जाकर उन्हें श्राप दे दिया था।