खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं अपनी त्वचा का खास ध्यान रखती है, लेकिन चेहरे के साथ साथ बालों का भी काफी देखभाल करना चाहिए। लंबे, काले और घने बालों के लिए खास देखभाल की जरुरत होती है। बालों की देखभाल के लिए आप अंडे का इस्तेमाल किसी भी मौसम में कर सकती हैं। अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जो कि बालों की देखभाल के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। अंडा लगाने से बाल मुलायम और सिल्की हो जाते है।
#BeautyTips #EggHairPack