Pakistan batsman Umar Akmal has paid a hefty fine of 4.5 million rupees to PCB, which now entitles him to join Anti-Corruption rehabilitation program of the board.A source in the PCB confirmed that Akmal had deposited the fine imposed on him by the Court of Arbitration for Sports (CAS) in February while disposing off cases filed by the batsman and the PCB.
पाकिस्तान के सबसे विवादास्पद बल्लेबाजों में शुमार Umar Akmal को लेकर पिछले कुछ सालों से काफी विवाद में है, उमर अकमल से पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सट्टेबाजों ने संपर्क साधा था, जिसकी पूरी जानकारी उन्होंने PCB को नहीं दी थी,पीसीबी ने उनपर 3 साल का बैन लगाया था, बाद में इसे घटाकर 1 साल का कर दिया गया, पीसीबी ने अकमल पर 45 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया था,अब आ रही खबरों की माने तो उमर अकमल ने 45 लाख पाकिस्तानी रुपये का भारी जुर्माना अदा कर दिया है ।
#UmarAkmal #PCB #PakistanTeam