लाइफ हो तो ऐसी! 18000 रुपए में 360 सीटों वाले विमान में अकेले बैठ मुंबई से दुबई गया शख्‍स

Views 3

मुंबई, 26 मई। आप भी कभी-कभी सोचते होंगे कि फ्लाइट में इकॉनॉमिक क्‍लास की जगह बिजनेस क्‍लास में सफर किया जाए। जो बिजनेस क्‍लास से सफर करता है वो सोचता है कि चार्टर्ड विमान में मौका मिले तो क्‍या ही कहना। ये सारी ख्‍वाहिशें तो एक हद तक पूरी भी हो जाएं लेकिन जरा सोचिए अगर इकॉनॉमिक क्‍लास की टिकट में 360 सीटों वाले बड़े बोइंग विमान (बोइंग 777) में आपको अकेले सफर करने का मौका मिले तो? यकीनन आप खुद को किसी राजा से कम नहीं समझेंगे। मुंबई के एक शख्‍स के साथ ऐसा हुआ है। आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि 180 टन वजन वाला बोइंग 777, दुनिया का सबसे बड़ा दो इंजन वाला जेट है। अगर वो मुंबई से दुबई जाता है तो 17 टन इंधन लगेंगे जिसकी कीमत लगभग 8 से 9 लाख रुपए बैठेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS