देश-दुनिया के मसलों को बिहारी अंदाज में समझाने वाले पटना के 'खान सर' (Khan Sir) बीते कुछ समय से अपने अनोखे टीचिंग एप्टीट्यूड की वजह से चर्चा में थे, मगर अब वह विवादों में भी आ गए हैं। 'Khan GS Research Centre' के संचालक खान सर का अब तक सबकुछ सही चल रहा था, वीडियोज पर व्यूज भी मिलियन्स में आ रहे थे और उनकी लोकप्रियता परवान चढ़ रही थी, मगर पाकिस्तान को लेकर एक उनके एक वीडियो से ऐसा बवाल मचा कि उनके नाम से लेकर धर्म पर अब घमासान शुरू हो गया.