Corona में हुई 1 गलती बनती है इस गंभीर संक्रमण का खतरा | Boldsky

Boldsky 2021-05-28

Views 122

In the Corona period, there has been a rapid increase in the demand for many types of medicines to avoid infection. Especially in the second wave of corona, due to its severity, people have started taking many types of antibiotics on their own as well. In this regard, in a recently published study, experts have warned people about the big trouble in the coming time. Experts have pointed out that a new type of superbug has originated in India due to the excessive use of a variety of powerful antibiotics during the time of Corona. Excessive use of antibiotics has increased the risk of bacterial and fungal infections in the country. The main reason is said to be antibiotic resistance.

कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए कई तरह की दवाइयों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। विशेषकर कोरोना की दूसरी लहर में, इसकी गंभीरता को देखते हुए लोगों ने कई तरह की एंटीबायोटिक दवाइयों का खुद से भी सेवन करना शुरू कर दिया है। इसी संबंध में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन में विशेषज्ञों ने लोगों को आने वाले समय में बड़ी मुसीबत को लेकर चेताया है। विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोना के समय में कई तरह की शक्तिशाली एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग के कारण भारत में एक नए तरह के सुपरबग ने जन्म लिया है। एंटीबायोटिक दवाओं के बहुत ज्यादा इस्तेमाल के कारण देश में बैक्टीरियल और फंगल संक्रमणों का खतरा अधिक बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस बताया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form