Prime Minister Narendra Modi on May 28 announced a financial aide of Rs 1,000 crore for states hit by Cyclone Yaas. The announcement was made shortly after he conducted an aerial survey of areas in West Bengal and Odisha that were severely affected by the cyclonic storm.Watch video,
PM Modi ने Cyclone Yaas से मची तबाही के बाद आज Odisha और Bengal का Aerial Survey किया और प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने राहत कार्यों के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया. तूफान में मारे गए व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान भी किया गया है. देखिए वीडियो
#CycloneYaas #PMModi #Odisha